
Ranchi : डीवीसी की बिजली कटौती पर सोमवार को बैठक हुई. बैठक मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जेयूएसएनएल एमडी केके वर्मा मौजूद रहे. इस दौरान श्री वर्मा ने जगरनाथ महतो को डीवीसी बिजली कटौती की पूरी जानकारी दी. साथ ही कब-कब डीवीसी को भुगतान किया गया. कितना बकाया है. बिजली कटौती की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी मंत्री को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने सभी मामलों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श करने की बात की है.
जिसके बाद आगे का रास्ता निकाला जायेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को डीवीसी मामले की जिम्मेवारी दी है.
इसे भी पढ़ें:BIG ACCIDENT : सड़क हादसे में MBBS के 7 छात्रों की मौत, BJP विधायक का बेटा भी शामिल
2100 करोड़ है कुल बकाया
डीवीसी का वर्तमान में कुल बकाया 2100 करोड़ रुपये है. 6 नंवबर से सात जिलों में बिजली कटौती की जा रही है. डीवीसी राज्य को हर महीने 170 करोड़ की बिजली आपूर्ति करता है. ऐसे में हर महीने सौ करोड़ भुगतान होने पर, 70 करोड़ बकाया हो जा रहा. पूर्व से बकाया राशि भी डीवीसी की मांग रहा है. राज्य में पहली बार है जब डीवीसी लगातार तीसरे महीने बिजली कटौती कर रहा है.
शुरुआत में कटौती 20 फीसदी की गयी, लेकिन अब यह कटौती 60 से 70 फीसदी हो रही है. डीवीसी राज्य के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा में बिजली आपूर्ति करता है.
इसे भी पढ़ें:पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का दावाः RPN के जाने के बाद अब झारखंड में और मजबूती से उभरेगी कांग्रेस
राज्य मद से हुई कटौती
राज्य में डीवीसी का मामला पिछले तीन सालों से काफी गरमाया है. पिछले तीन सालों में राज्य में बार बार डीवीसी ने बिजली कटौती की. साल 2020 में मामले में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया.
जिसके बाद राज्य मद से दो बार केंद्र सरकार ने कटौती की. जिसमें अक्तूबर 2020 में 1417 करोड़ रुपये और जनवरी 2021 में 714 करोड़ रुपये की कटौती की गयी.
इसे भी पढ़ें:JBVNL ने HEC को भेजा नोटिस, 160 करोड़ बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर कटेगी बिजली