
Chaibasa : जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वाधान में संचालित मध्यस्थता केंद्र में कुटुंब न्यायालय से संबंधित विभिन्न वैवाहिक मामलों के निष्पादन के लिए मध्यस्थता विशेष ड्राइव सोमवार से आरंभ किया गया है. यह ड्राइव 9 दिसंबर तक चलेगा. ज्ञात हो कि वैवाहिक मामलों में उत्पन्न विवादों के समाधान हेतु प्राधिकार के पास मध्यस्थता हेतु प्रशिक्षित मध्यस्थो के द्वारा मामले के सफल निष्पादन और परिवार के पुनर्मिलन की पूरी कोशिश की जाती है. इन मामलों के सफल निष्पादन हेतु समय समय पर विशेष ड्राइव का आयोजन किया जाता है. इस ड्राइव के पहले दिन कुल 3 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें 2 मामले सफल रहे.