
Jamtara : नाला विधानसभा क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मो शराफत अंसारी को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना (पीएमजेकेवाई) जागरूकता अभियान में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
पीएमजेकेवाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कुमार कौशिक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार पाठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेहउद्दीन खान कादरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एमए खान एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में नाला विधानसभा क्षेत्रांतर्गत खैरा गांव के मो शराफत अंसारी को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जामताड़ा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मो शराफत अंसारी ने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऊंगा. प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा.”
मो शराफत अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जामताड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, सीटू सिंह, अलीमुद्दीन अंसारी, सुभाष यादव, सुबल चंद्र सिंह, सजल गण, शन अली, सुजीत कुमार यादव, मोहित भोक्ता, भूती झा, कुंदन गोस्वामी, निपेन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: 202 पुलिस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट