
Ranchi: मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने 8 फरवरी को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें मेयर के फंड से वार्ड 4 के डॉ आरके मिश्रा के घर से सुधीर मिंज के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य 7,68,170 रुपये से कराया जाएगा. वहीं वार्ड 5 के एकता नगर बूटी मोड़ में पायल सोनी के घर से मधुबाला सदन तक पीसीसी पथ का निर्माण 11,01,000 रुपये से होगा. मेयर ने कहा कि मैं रांची नगर निगम क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत हूं और जो भी संभव होगा वह करूंगी. इसमें लोगों के सहयोग की भी जरुरत है. मौके पर वार्ड 4 की पार्षद हुस्ना आरा, वार्ड 5 की पार्षद गायत्री देवी, बरियातू मंडल अध्यक्ष दीपक साह, सत्यम, संजय महतो, पायल सोनी समेत अन्य मौजूद थे.
कार्तिक उरांव चौक का होगा सुन्दरीकरण
उपमहापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरमू क्षेत्र में कुछ माह पहले निरीक्षण के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपने फंड से हरमू क्षेत्र में कई योजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसमें कार्तिक उरांव चौक सहित वार्ड 26 स्थित हरमू बाजार में पूरे बाजार क्षेत्र में पेवर्स ब्लॉक, वार्ड 24 कडरू ब्रिज के नीचे होटल सवेरा के पास पेवर्स ब्लॉक, वार्ड 25 आनन्द विहार में नाली निर्माण, वार्ड 26 हरमू मुक्ति धाम (स्वर्ग द्वार) के चारों ओर बांउड्री निर्माण कराया जाएगा. डिप्टी मेयर ने कहा कि रांची शहर के नागरिकों के समस्याओं के समाधान के लिए उपमहापौर आपके द्वार की शुरुआत की है. मौके पर वार्ड 26 के पार्षद, वार्ड 25 के पार्षद, वार्ड 24 के पार्षद विनोद सिंह, पूर्व पार्षद प्रदीप अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के सुरेश अग्रवाल, ,सरना समिति हरमू रोड के रवि तिग्गा समेत अन्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : JSSC : कट ऑफ डेट के निर्धारण पर हाईकोर्ट ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग से मांगा जवाब