
Bermo : बेरमो गोमिया मेन रोड पर हजारी के समीप स्थित बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को पुलवामा में हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को स्कूल के शिक्षकों एवं नानिहालों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उन्हें नम आंखों से याद किया. स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक ब्रज नंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में स्कूल के शिक्षकों ने शहीद जवानों को कैंडल जलाकर और स्कूल के नौनिहालों ने सैल्यूट देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्कूल में बच्चों के काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे. इस अवसर पर प्राचार्य ब्रज नंदन सिंह, अनूप सिन्हा, बिनोद कुमार यादव, पवन कुमार, उषा चौहान, रितेश कुमार सिंह, अर्णव, अमृतांश, प्रीति कुमारी, शहनाज बानो, पॉमेला भट्टाचार्य, अनामिका कुमारी, मधु कुमारी, बसंती कुजूर, नैनो सोरी देवी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.
बाजार बंद, दुकानदारों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया


कश्मीर के पुलवामा की घटना को लेकर बोकारो थर्मल में दुकानदारों एवं आम लोगों का आक्रोश उबाल पर है. घटना के विरोध में शनिवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के केंद्रीय बाजार, चांदनी मार्केट, रेलवे स्टेशन मार्केट, लाल चौक और रेलवे गेट के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें स्वतः बंद रखी. बाद में सभी दुकानदारों ने बाजार से जुलूस निकाला. घटना के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस का नेतृत्व व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे. जुलूस में शामिल दुकानदार भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की भी मांग कर रहे थे. जुलूस बाजार से निकलकर रेलवे गेट,पावर प्लांट गेट,रेलवे स्टेशन,मेन रोड होता हुआ झारखंड चौक पहुंचा. झारखंड चौक पर सभी दुकानदारों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया. मौके पर जयप्रकाश साह,विकास, विजय, मकबूल,बीर बहादुर, अनिल गुप्ता, दीपक शर्मा, ललन प्रसाद, विजय सिंह सहित सभी दुकानदार शामिल थे.



