
Nalanda: जिला थाना क्षेत्र के जुनैदी गांव में वालों ने विवाहिता रिंकू देवी की जहर देकर हत्या कर दी है. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मृतका के घर वालों को दी. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य, लीगल पाइपर्स ने पर्यावरण संरक्षण पर शुरु की मुहिम
मृतका के भाई अस्थावां थाना क्षेत्र के रहमानपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पांच साल पूर्व धूम-धाम से रिंकू की शादी राकेश चौधरी के साथ हुई थी. उस वक्त पैसे भी दिए गए थे. बावजूद पिछले कुछ महीने से उसका पति एक लाख रुपये की मांग कर रहा था. उसके साथ मारपीट भी होती रही है. बीती रात ससुराल वालों ने किसी तरह उसे जहर दे दिया.
जब उसकी मौत हो गयी तब निजी क्लीनिक में भर्ती कराया ताकि यह दिखा सके कि उसने खुद जहर खायी थी. तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए भर्ती कराए. पड़ोसियों से मिली सूचना पर जब मायके वाले अस्पताल गए तो उसे मृत पाया. इसके बाद उनलोगों ने घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : सपा को झटका: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा व साढ़ू प्रमोद भाजपा में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता