Ranchi

बेल, सांता, क्रिसमस ट्री से सजा राजधानी का बाजार, गिरजाघरों में हो रही सजावट

  • 24 और 25 दिसंबर के लिए प्रार्थना का समय तय किया गिरजाघरों ने

Ranchi : दिसंबर आते ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. राजधानी में जगह-जगह क्रिसमस बाजार सज गया है, जहां क्रिसमस से संबंधित सामान मिल रहे हैं. मुख्य बाजार मेन रोड, सर्जना चौक, अपर बाजार, मिशन चौक आदि जगहों में है, जहां क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, बॉल, सांता ड्रेस, चरनी, टोपी, मूर्तियां, लाइट आदि मिल रहे हैं. राजधानी के कई दुकानदारों ने बताया कि क्रिसमस में अधिक मांग कैंडल, क्रिसमस ट्री और चरनी की होती है. बाजार में चरनी अलग-अलग तरह की मिल रही है, जहां पुआल, प्लास्टिक, थर्मोकोल की बनी चरनी उपलब्ध है. कई स्थानों पर चरनी मूर्तियों और लाइट्स से सजी हुई भी मिल रही है.

बेल, सांता, क्रिसमस ट्री से सजा राजधानी का बाजार, गिरजाघरों में हो रही सजावट

बाजार है मंद

बाजार का हाल पूछने पर अधिकतर दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण इस साल क्रिसमस बाजार काफी मंद है. दुकानदारों ने बताया कि इसके पहले साल भी क्रिसमस बाजार मंद ही था, लेकिन इस साल ग्राहकों से निराशा हाथ लग रही है. लोग आते हैं और दाम पूछकर चले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऑनलाइन सामान कम दाम में उपलब्ध हैं.

अलग-अलग तरह के हैं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री अलग-अलग तरह के और अलग दामों में उपलब्ध हैं. सामान्य क्रिसमस ट्री की कीमत 200 रुपये है. वहीं बॉल, सांता, स्टार से सजे क्रिसमस ट्री की कीमत 500 रुपये से शुरू होती है. स्नो क्रिसमस ट्री की कीमत 800 रुपये से अधिक है. बाजार में तीन हजार रुपये तक के क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. वहीं, स्टार 50 से 300 रुपये, बॉल 20 से 200 रुपये, सांता क्लॉज 50 से 5000 तक, बेल और झूमर 100 से 1000 रुपये तक मिल रहे हैं.

गिरजाघरों में चल रही तैयारी

क्रिसमस को लेकर मुख्य साज-सज्जा गिरजाघरों में देखी जायेगी, जिसकी तैयारी चल रही है. संत मारिया महागिरजाघर, जीईएल चर्च, संत पॉल्स कैथेड्रल गिरजाघर में चरनी, सजावट का काम चल रहा है. संत मारिया महागिरजाघर के फादर पारिस ने जानकारी दी कि शनिवार तक चर्च सजकर तैयार हो जायेगा. हर साल की तरह इस साल भी गिरजाघरों में फूल, लाइट, कैंडल से सजावट की जायेगी. वहीं, जीईएल चर्च के बिशप  जॉनसन लकड़ा ने जानकारी दी कि चर्च में बाहरी सजावट चल रही है. चरनी को आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा.

अलग-अलग समय पर होगी मिस्सा

क्रिसमस को देखते हुए चर्चों ने मिस्सा का समय तय कर लिया है. संत मारिया महागिरजाघर में 24 दिसंबर को रात्रि जागरण 10.30 बजे रात से किया जायेगा. इसकी अगुवाई आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे. 25 दिसंबर को तीन बार मिस्सा होगी, जो 6.30 बजे, 8.30 बजे और 10.30 बजे से होगी. जीईएल चर्च में 24 दिसंबर को संध्या चार बजे से मिस्सा शुरू होगी, जिसके बाद 5.30 बजे और रात्रि 11 बजे मिस्सा की जायेगी. 25 दिसंबर को तीन बार मिस्सा होगी, जो सुबह 6.30 बजे, 10.00 बजे और 5 बजे होगी. यहां मिस्सा की अगुवाई बिशप जॉनसन लकड़ा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- नयी बिजली दर में फंस सकता है पेंच, ग्रामीण और शहरी दर एक समान करने पर आपत्ति

इसे भी पढ़ें- छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज

Related Articles

Back to top button