
Giridih/Ranchi: गिरिडीह जिले के डुमरी थाना इलाका में माओवादी संगठन में पोस्टर बाजी की है. नक्सलियों द्वारा किए गए पोस्टर बाजी से इलाके में दहशत का माहौल है नक्सलियों ने डुमरी थाना क्षेत्र के भवानंद ढिबरा मोड़ इलाके में पोस्टर चस्पा किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पोस्टर जब्त कर जांच में जुट गई है. गौरतलब हो कि माओवादी संगठन पीएलजीए 22वां वर्षगांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मना रहा है.