
यात्रियों की संख्या कम होने के कारण 21 से बंद हो रहीं अधिकांश ट्रेनें
Ranchi: रेलवे बोर्ड की ओर से राज्य से चलने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें बिहार और पश्चिम बंगाल से चलती है जो राज्य के अलग-अलग स्टेशनों पर रूकती है. अधिकांश ट्रेनों का परिचालन यात्री नहीं मिलने के कारण रद्द की गयी है. इनमें रांची-धनबाद इंटरसिटी, रांची-देवघर इंटरसिटी, धनबाद-गया इंटरसिटी, धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, आसनसोल हावड़ा, हावड़ा सियालदाह स्पेशल, मुजफ्फरपुर हावड़ा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. पूर्व रेलवे और धनबाद रेल मंडल ने इन ट्रेनों को रद्द करने की सूचना ट्विटर पर जारी कर दी है.


किस दिन से ट्रेनें रहेंगी रद्द:




धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 23 मई से धनबाद से रद्द रहेगी. धनबाद रांची इंटरसिटी 24 मई से नहीं चलेगी. धनबाद गया स्पेशल एक्सप्रेस, रांची देवघर स्पेशल एक्सप्रेस ये सभी ट्रेनें 23 मई से रद्द है. वहीं बिहार से चलने वाली मुजफ्फरपुर हावड़ा एक्सप्रेस, धनबाद गया एक्सप्रेस, सोनापुर छप्परा पैसेंजर ट्रेन, सोनापुर पंचदेवरी मेमू पेंसेंजर ट्रेनें शामिल है.
इसे भी पढ़ें: पाकुड़ में शौच करने जा रही नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
वहीं, धनबाद और हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये मुश्किलें बढ़ जायेगी. धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया. वहीं, पूर्वी रेलवे जोन की ओर से आठ ट्रेनों का परिचालन रदद करने की सूचना दी गयी है. जिसमें हावड़ा आसनसोल स्पेशल ट्रेन, हावड़ा रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन, हावड़ा कटिहार, सियालदाह बिकानेर स्पेशल ट्रेन आदि रद्द कर दी गई. ये सभी ट्रेनें 21 से 25 मई के बीच अलग-अलग समय से परिचालन रद्द हो जायेगर.
इसे भी पढ़ें: नहीं हो रही है सफाई, तो जीपीएस लोकेशन के साथ 9431104429 पर व्हाट्सएप करें कचरे का फोटो
रेलवे की ओर से बताया गया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम है. इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके मद्देनजर ही अगले आदेश तक दोनों ट्रेनें रद्द की जा रही है. परिस्थिति सामान्य होने पर फिर से इन ट्रेनों को चलाने की अनुमति ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें: MADHUPUR: कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार