
New Delhi : अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बीच भारतीय राजदूत, कुछ मिशन स्टाफ और 150 आइटीबीपी के जवान फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान को भेजा गया है. इंडियन एयरफोर्स भी अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने में लगा है. सूत्रों के मुताबिक एयरफोर्स के दो एयरक्राफ्ट C-17 रविवार को काबुल पहुंचे और वहां से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया.
इसे भी पढ़ें :नीरज चोपड़ा को चूरमा तो पीवी सिंधु को मिली आइसक्रीम की पार्टी, ओलंपिक दल से मिले PM
कितने लोगों को वापस लाया गया है इस बारे में एयरफोर्स ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक एयरफोर्स का एक एयरक्राफ्ट वहां से भारतीयों को निकालने के लिए सोमवार को काबुल गया और अभी काबुल में ही है.


इधर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और शिअद नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह काबुल और संगत की गुरुद्वारा कमेटी के लगातार संपर्क में है, जिन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों ने काबुल के गुरुद्वारे में शरण ली है. तालिबान नेताओं ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया.




इसे भी पढ़ें :पटना : पिंजड़े में मिला रसेल वाइपर, लोग पिलाने लगे दूध