
Imphal : मणिपुर में बुधवार तड़के तामेंगलांग शहर में तीन स्थानों में बारिश के चलते भूस्खलन होने से नौ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गये. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि दो बच्चों के शव नहीं मिले हैं. यहां से 150 किलोमीटर दूर और असम की सीमा के नजदीक तामेंगलांग के जिला अस्पताल में सातों घायलों को भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- नियमावली में त्रुटि ने बर्बाद कर दिये स्टूडेंट्स के दो साल के साथ 11 करोड़ 80 लाख, कई की उम्र भी लैप्स

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि तामेंगलांग मुख्यालय में तीन स्थानों पर भूस्खलन के चलते नौ लोगों की मौत के बारे में जानकर वह बेहद दुखी हैं. सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो बच्चों के शव मिलना बाकी है. बचाव अभियान चल रहा है. वहीं जिला उपायुक्त रबिंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग बचाव काम में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि मणिपुर के तामेंगलांग में तीन स्थानों पर भूस्खलन के चलते नौ लोगों की मौत की घटना से उन्हें दुख हुआ.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.