
Ranchi: लापुंग प्रखंड के दादगो गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए मंगरू उरांव की जमकर पिटाई की. इससे पहले गांव के अखरा में बैठक बुलाकर मंगरू पर ओझा-गुणी का आरोप लगाया. आरोप लगाया गया कि पिछले कुछ दिनों में हुई मौत और ग्रामीणों के बीमार होने का जिम्मेवार मंगरू को ठहराया गया.
इसे भी पढ़ेंःआदिवासी छात्रा से दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी दे महीनों करते रहा यौन शोषण
ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बारी बारी लाथ घुसे और लाठी डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे मंगरु की सिर फट गया व गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना किसी ने लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार को दी. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ककरिया पिकेट पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के पहुंचते ही मंगरू उरांव को अधमरा छोड़कर ग्रामीण भाग गये. घटना की सूचना पाकर डीएसपी रजत मनी बाखला ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घायल मंगरू उरांव को पुलिस प्रशासन ने उपस्वास्थ्य केंद्र ककरिया में पहुंचा कर इलाज कराया. बेहतर इलाज के लिये बेड़ो रेफर कर दिया गया.