
Jamshedpur : दुर्गापूजा को लेकर मानगो नगर निगम की ओर से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इस क्रम में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कई जगहों पर कचरा का अंबार तथा साफ-सफाई ठीक से नहीं किए जाने पर संवेदकों को फटकार लगाई. संवेदकों से कहा कि साफ-सफाई कार्यों में लापरवाही के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही है. पर्व त्योहारों के दौरान साफ-सफाई कार्य में उदासीन रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सफाई संवेदकों के प्रतिनिधियों को गाड़ी में बिठा कर पूरे शहर का भ्रमण करवाया. साथ ही जहां पर भी गंदगी एवं कचड़े का अंबार पड़ा हुआ दिखाई दिया वहां संवेदकों से अबतक सफाई नहीं होने के कारण की जानकारी ली. साफ-सफाई का काम करने वाली एजेंसी तरंग इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि तथा साईं कृपा एजेंसी के प्रतिनिधि को भी बुलाया था, लेकिन इसमें साईं कृपा के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए. कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को तरंग एंटरप्राइजेज एवं साईं कृपा इंटरप्राइजेज को साफ-सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने संबंधी कारण जानने तथा उनके इस काम के प्रति उदासीन रवैया को लेकर उनके एकरारनामा को रद्द करते हुए उनपर दंडात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- दुर्गापूजा के विर्सजन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने नदी घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश