
Chakradharpur : सदर प्रखंड अंतर्गत गाइसुटी पंचायत के सिंदरी गांव में आयोजित स्व मांगीलाल तियू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हुआ. फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि गाइसुटी पंचायत मुखिया अनिता तियू, झामुमो नेता सुभाष बनर्जी, मुंडा विजय सिंह तियू, पूर्व मुखिया सह झामुमो प्रखंड सह सचिव मंगल सिंह तियू, जगमोहन सामड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मुकाबला सरदार फुटबॉल क्लब (एफसी) दोलाडीह बनाम मिस्ट्री स्पोर्टिंग सराईकेला के बीच खेला गया जिसमें सरदार फुटबॉल क्लब ने 1-0 से मिस्ट्री क्लब सराईकेला को हराकर खिताब जीता. विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित जनसमूह से अपने संबोधन में कहा खेल में हार जीत होती है, हारने पर निराश नहीं होना चाहिए। खेल हो या जीवन, सफलता के लिए मेहनत और संघर्ष करना ही होगा. मन से सारे तो हार, मन से जीते तो जीत तय है. इसलिए कभी भी पहले ही हार नहीं माननी चाहिए. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र है कड़ी मेहनत और संघर्ष. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति तियू इलेवन सिंदरी के जयपाल तियू, सुरेंद्र कटार, मोतीराम किशन तियू, मानसिंह तियू, कृष्णा तियू, मनीष तियू, गणेश तियू, नेल्सन तियू, डुबराज तियू, नितेश तियू, आसमान तियू, विश्वनाथ तियू आदि की अहम भूमिका रही.
