
Ranchi : मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022 में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी 5 प्रखंडों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 13 जून को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लापुंग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी 23 जून को विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें:रांची हिंसा : राज्यपाल रमेश बैस ने DGP, DC और SSP को किया तलब, पूछा हिंसा के आरोपियों पर अब तक क्या हुई कार्रवाई ?
रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआः
इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदान से संबंधित रंगोली छात्राओं के द्वारा बनाई गई. रंगोली के माध्यम से अपने मताधिकार के इस्तेमाल का संदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें:सेवानिवृत्ति लाभ पर हाइकोर्ट की कड़ी टिप्पणी- एसी चेंबर में बैठ वरीय अधिकारी कर्मचारियों को करते हैं प्रताड़ित