
Ranchi: भारत के निर्वाचन आयोग ने मांडर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी. छह जून तक नामांकन होगा. 7 जून को स्क्रूटनी होगी.प्रत्याशी 9 जून तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 23 जून को मतदान और 26 जून को वोटों की गिनती होगी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाई कोर्ट ने हॉकी इंडिया को किया भंग, जानें क्यों
बंधू तिर्की की सदस्यता जाने पर सीट हुई खाली


मालूम हो कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा मिलने के बाद मांडर के निवर्तमान विधयक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त हो गयी थी. इसके बाद से यह सीट खाली था. निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही मांडर को 26 जून को नया विधायक मिल जाएगा.


मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग उपचुनाव की तैयारियों में जुट गया है. मांडर उपचुनाव को लेकर देवघर से 1500 बैलेट यूनिट (बीयू), पलामू से 671 और लातेहार से 238 कंट्रोल यूनिट (सीयू) यानि कुल 909 सीयू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देश पर मंगाया गया. वहीं, हैदराबाद से एम-3 एम-3 (थर्ड जेनरेशन मशीन) वीवीपैट मंगायी गई है.
इसे भी पढ़ें : डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एमके सिन्हा पर यौन शोषण करने के प्रयास का मामला दर्ज