
Deoghar : गुरुवार को घरेलू कलह के कारण मानसिक तनाव में आने से एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी मोहन तांती (36) घरेलू कलह के कारण मानसिक तनाव में रहता था और आये दिन पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट किया करता था.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को मोहन तांती ने अपनी पत्नी इंदु देवी व बच्चे को मारपीट कर घर से भगा दिया था. उसकी पत्नी बच्चे के साथ अपने मायके चली गयी थी.
घटना के संबंध में बलथर पंचायत की उपमुखिया के पति नंदलाल तांती ने बताया कि मृतक घर में अकेला था और गुरुवार को पत्नी के घर पहुंचने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा गया कि उसके मोहन तांती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मोहनपुर थाना पुलिस को दी गयी.
सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.