
Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत अमल संघ मैदान में 15 से 20 को संख्या में युवकों ने बारीडीह गंगा पथ निवासी राहुल शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया. सभी ने बेस बैठ और हॉकी से हमला किया. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार अर्का जैन का छात्र राहुल शर्मा बारीडीह बस्ती गांधी पथ का रहने वाला है दोपहर 11:00 बजे क्रिकेट खेलने के लिए वह सिदगोड़ा अमल संघ मैदान जा रहा था इसी बीच बस्ती में उसका दोस्त राहुल कुमार के साथ बस्ती के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हो रहा था जिसे देख वह रुक गया यह उन लोगों को नागवार गुजरा और उसे डांटकर भगा दिया. राहुल के अनुसार उसके वहां से चले जाने के कुछ देर बाद निखिल तिवारी उर्फ समीर कुमार ने राहुल को फोन कर उसके लोकेशन की जानकारी मांगी जिसके अमल संघ मैदान में होने बात कहने पर निखिल 15, 20 युवको के साथ मैदान पहुंचकर बेस बैट हॉकी और तलवार से हमला कर दिया. राहुल किसी तरह जान बचाकर बाजार की ओर भागा जहाँ लोगो ने उसकी जान बचाई और एमजीएम अस्पताल ले गए जहां से परिजनों ने उसे लेकर सिदगोड़ा थाना पहुंचे. राहुल ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले सभी युवक कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के गुर्गे है और वे लोग भी थाना पहुंचे हुए थे जिस वजह से थाना द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई.