
Dumka: दुमका पुलिस ने सीबीआइ अधिकारी और मजिस्ट्रेट बन लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एमके सिंह है जो फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लॉकडाउन के उल्लंघन के नाम पर लोगों को ठग रहा था. आरोपी के पास से फर्जी प्रेसकार्ड समेत अन्य कार्ड बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :नहीं रहे रांची के पहले मेयर शिव जायसवाल, एक दिन पूर्व बेटे का हुआ था निधन
गिरफ्तार व्यक्ति के पास पुलिस ने फर्जी प्रेस प्रमाण पत्र, स्कूटी, एटीएम और आधार कार्ड बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने दुमका और देवघर में लॉकडाउन के उल्लंघन का हवाला देकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें :जानिए, कितनी महंगी हो गयी है ‘दो जून’ की रोटी