
Jamshedpur: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे 40 से अधिक हाइवा पुलिस ने जब्त किये हैं. एसपी मोहम्मद अर्शी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई करते हुए स्वर्णरेखा नदी से अवैध बालू लोड करके जा रहे 40 से अधिक हाइवा को पकड़ा है. एक साथ इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू लोड हाइवा के पकड़ाने से कारोबारियों के बीच हड़कंप है.
इसे भी पढ़ेंःखुले रेस्टोरेंट्स: दस से पंद्रह प्रतिशत ही मिल रहे होम डिलीवरी के ऑर्डर, होटल मेंटेन करने में होगी परेशानी
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि,ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव हो रहा है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के नेतृत्व में कई अलग-अलग टीम का गठन किया गया था.

पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगह पर रात भर छापेमारी कर 40 से अधिक अवैध बालू लोड हाइवा को जब्त किया है.
नहीं चलने दिया जाएगा अवैध कारोबार: एसपी
सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने न्यूजविंग से बात करते हुए बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर 40 से अधिक अवैध बालू लोड हाइवा को जब्त किया गया है. जिले में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःओडिशा: कोरोना के 80 नये केस के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 1,269, ठीक हुए 436 मरीज