
Chatra: मीनाक्षी देवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी व पति आकाश भारद्वाज ने पुलिसिया दबिश के आगे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि इस मामले में मीनाक्षी के श्वसुर जगदीश भारद्वाज व देवर विकास भारद्वाज जेल में हैं.
इसे भी पढ़ें:वाशिंगटन शतक से चूके लेकिन भारतीय पारी को मजबूती दे गये
इस हत्याकांड में और भी कई आरोपी हैं जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है. हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं पर गिधौर थाना पुलिस आकाश भारद्वाज को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो आकाश भारद्वाज ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान किसी दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की बात को स्वीकार कर ली है.
इसे भी पढ़ें:गुमला नरसंहार मामले में दो ओझा गुणी गिरफ्तार,जेल भेजा गया
ज्ञात हो कि आकाश भारद्वाज पत्नी मीनाक्षी को करीब 2 माह पूर्व गिधौर के जंगल मे ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दिया था. बताते चलें कि मीनाक्षी सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव की रहने वाली थी. उसका विवाह सदर थाना क्षेत्र के आसानी गांव निवासी जगदीश भारद्वाज के पुत्र आकाश भारद्वाज के साथ हुई थी.
इसे भी पढ़ें:डिजिटल प्रमाणपत्र पर पीएम की तस्वीर लगाने पर टीएमसी ने जतायी आपत्ति,आयोग ने विकल्प तलाशने को कहा