
Ranchi: महेंद्र सिंह धोनी सोमवार की दोपहर सेवा विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अपने घर के लिए रवाना हुए. धोनी वे रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो प्रशंसक नदारद थे. इक्का-दुक्का विमान यात्रियों ने ही महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर अपने मोबाइल में उतारी.
चेन्नई सुपर किंग ने आइपीएल में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया. इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग रविवार को लीग में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए उतरा तो धोनी ने स्पष्ट किया कि उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है. हालांकि पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग ने अपना अंतिम मैच जीत लिया था. सत्र खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी दुबई से रांची पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – Republic tv के अर्णब गोस्वामी की महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ SC में गुहार, 6 नवंबर को सुनवाई