
Mumbai/New Delhi : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि फ्लोर टेस्ट तय समय पर ही होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गुरुवार को ही उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट के जरिए अपना बहुमत साबित करना होगा. सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर लंबी बहस के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.
उधर, एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंच गये हैं. फ्लोर टेस्ट के लिए गुरुवार को सभी मुंबई पहुंचेंगे. इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर कल फ्लोर टेस्ट हुआ तो यह उनकी आखिरी बैठक होगी.
सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने आदेश सुनाते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट तय समय पर ही होगा. बेंच ने कहा कि कल शक्ति परीक्षण की कार्यवाही ही रिट याचिका का अंतिम परिणाम होगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी के जेल गये विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोटिंग की इजाजत दे दी है.


इसे भी पढ़ें – पलामू में वज्रपात से पॉकेट में रखा मोबाइल फटा, किशोर की मौत



