
Mumbai: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुई लैंडस्लाइड की घटना में 36 लोगों की मौत हो गयी है. लोगों की मौत मलबे में दबने से हुई है. हादसा महाड इलाके में हुआ. अलग-अलग तीन जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है.
पहाड़ दरकने से गिरे मलबे में कई लोग फंस गये हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद किये जा चुके हैं. 30 से 35 लोगों के और फंसे होने की आशंका है.
अब तक बरामद 36 शवों में 32 एक ही जगह मिले हैं.


अभी तक कुल 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.




इसे भी पढ़ें : सवर्णों को 10 फीसदी रिजर्वेशन के मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति भयावह हो गयी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी.
ठाकरे ने कहा कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. नागपुर समेत अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.
उद्धव के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बन रहे हैं. कई इलाकों में एनडीआरएफ भी नहीं पहुंच पा रही है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका से धनबाद जेल शिफ्ट करने का दिया आदेश