
Ranchi : रांची के युवाओं का म्यूजिक बैंड ‘मैजिक ब्रिज’ ने अपना एक एलबम ‘फिर से मिलेंगे’ लॉन्च किया है. इसके गाने यूट्यूब सहित अमेजन म्यूजिक, स्पॉटीफाई, जिओ सावन, आई-ट्यून्स पर धूम मचा रहे हैं. शुक्रवार को डिबडीह के आउटहाउस कैफे में इस सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बैंड के कलाकार गौरव राज ने बताया कि इस म्यूजिक वीडियो में कुल सात गाने हैं. इसको रांची के कई लोकेशंस पर शूट किया गया है. एलबम में लीड गिटार जिम्मी प्रसाद, बेस गिटार चंदू प्रसाद और ड्रम पर वीरेन इमानुएल ने अपना जलवा दिखाया है.
गौरव ने कहा, “इस बैंड ने कई सालों से रांची के कई बड़े मंचों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया है. हम लोगों को एक नयी तरह के संगीत से रू-ब-रू कराना चाहते हैं. उम्मीद है लोग इसे पसंद करेंगे. आनेवाले समय में हम और भी बेहतरीन गाने और वीडियो एलबम लोगों के सामने रखेंगे.” मौके पर बड़ी संख्या में युवा संगीतप्रेमी मौजूद थे.