
Madhubani: जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बाजार की तरफ जा रहे थे. हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी.
जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand NEWS : आर्मी कैंटीन से शराब की बिक्री को राज्य सरकार ने किया वैट फ्री
इधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें:मार्च के अंत तक पोषण सखियों के मानदेय का होगा भुगतान : जोबा मांझी