
Ranchi: अरसे से प्यासी रही गढ़वा जिले के मधेया पंचायत के लिये अच्छी खबर है. रविवार का दिन उनके लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आय़ा.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मधेया ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास मधेया में किया. मंत्री ने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में समूचे गढ़वा में पेयजल की समस्या दूर करने में हेमंत सरकार सफल होगी.
इसे भी पढ़ें : पारा शिक्षकों के स्थायीकरण होगा, वेतनमान में वृद्धि भी जल्द होगी: सरकार
गढ़वा की प्यास बुझाने में लगी है सरकार
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि निश्चय ही यह जलापूर्ति योजना ग्राम वासियों के लिए लाभप्रद साबित होगी. उनका यही प्रयास है कि संपूर्ण गढ़वा जिले को शुद्ध पेयजल से जल्द से जल्द आच्छादित किया जाए.
इसके लिए वर्तमान सरकार लगातार पहल कर रही है. आने वाले समय में सरकार के स्तर से और भी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारा जाना है.
12 करोड़ की है योजना
गढ़वा प्रखंड के मध्या पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है. 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस जलापूर्ति योजना का इंतजार लंबे समय से ग्रामीणों को था.
कई बार इसके लिये लोगों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचायी थी. पंचायत से लेकर सचिवालय तक इसके लिये मांग की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : सरकार कोचिंग संस्थान सहित मल्टीप्लेक्स खोले : सरयू राय