Lohardaga : लोहरदगा जिला अंतर्गत भक्सो गांव में टूटे पड़े पुल से नदी में गिरकर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओयना करम टोली निवासी स्वर्गीय रामकिशोर भगत के पुत्र से संदीप उरांव के रुप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि संदीप शनिवार को अपने किसी दोस्त को ईरगांव स्टेशन पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर निकला था. जहां देर रात मोटरसाइकिल से ओयना करमटोली भक्सो गांव के रास्ते लौट रहा था. तभी से संदीप मोटरसाइकिल सहित नदी में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- पांचवीं अनुसूची पर सुलगते सवालों का जवाब नहीं सूझा एक्सपर्ट सुभाष कश्यप को, सचिव ने किया प्रोग्राम…
तीन साल पहले टूटी है पुल
रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव और मोटरसाइकिल को निकला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. छह वर्ष पूर्व बनी पुल जो 3 वर्ष पहले ही टूट चुकी है. जिससे ग्रमीणों में काफी रोष है. इस टूटे पुल में पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है. इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए ग्रामीण लोहरदगा प्रशासन से टूटे पुल को बनाने की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.