
Lohardaga: जिले के शहरी क्षेत्र स्थित कृषि मार्केट शिशु मंदिर के समीप नेशनल हाईवे 143ए पर पिछले एक महीने से लावारिस हालत में बीच सड़क पर जेसीबी गाड़ी खड़ी है, जो बड़ा हादसा को आमंत्रित कर रही है. बीच सड़क में खड़ी होने के कारण कई बार तो इस पर दुर्घटना भी हो चुकी है लेकिन इस पर न तो गाड़ी मालिक ध्यान दे रहे हैं, न ही जिला प्रशासन और नगर परिषद इसपर कोई पहल कर रहे हैं. व्यस्त मार्ग होने के कारण कई बार इससे लोगो को परेशानी होती है और लोगो को जाम में भी फंसे रहना पड़ता है. पिछले एक महीने से सड़क से जेसीबी नहीं हटाए जाने के कारण लोग जिला प्रशासन और नगर परिषद से काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें: चतरा में तीन दिवसीय खेलो झारखंड के दूसरे दिन हुई फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिता
जिला प्रशासन और नगर परिषद के कर्मी भी इस रास्ते से दिन में कई बार गुजरते हैं लेकिन किसी ने भी इसे हटाने को लेकर पहल नहीं किया. प्रशासन की लापरवाही के कारण बीच सड़क पर खड़ी जेसीबी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है. लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के प्रति आक्रोश दिखाते हुए जल्द सड़क से जेसीबी हटाने और जेसीबी मालिक पर करवाई करने की मांग की है. लोगो का कहना हैं जिला प्रशासन और नगर परिषद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं बड़ी घटना होगी तब जिला प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुलेगी.