
Ranchi: लोहरदगा पुलिस ने उज्जवला देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति प्रमोद प्रसाद साहू उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्टल, जिंदा गोली, खोखा व एक रिवॉल्वर बरामद किया है. प्रमोद प्रसाद ने पारिवारिक विवाद की वजह से ही पत्नी की हत्या की थी. रविवार को लोहरदगा के एसपी आर. रामकुमार ने प्रेस काफ्रेंस में घटना की जानकारी दी. बता दें कि बीते शनिवार को सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में उज्जवला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला को पेट और बांह में दो गोली मारे जाने के बाद धारदार हथियार से भी कई वार किए गए थे.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में मोबाइल दुकान में लगी आग, पच्चीस लाख के नुकसान का अनुमान
महिला का पति प्रमोद प्रसाद साहू ईंट भट्ठा व्यवसायी है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. मृतक का पति नकली शराब के मामले में चतरा उत्पाद विभाग द्वारा प्राथमिक अभियुक्त है. वह फिलहाल जमानत पर था.