
Lohardaga : युवक की हत्या मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने मेदिनीनगर-रांची नेशनल हाईवे 75 को 4 घंटे तक जाम रखा. अधिकारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. इस दौरान सैकड़ों यात्री और मालवाहक गाड़ियां जाम में फंसी रही.
बता दे कि मंगलवार की शाम अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाकर 27 साल के युवक को गोलियों से भून दिया था. यह वारदात कुडू थाना से महज दो किलोमीटर दूर लक्ष्मीनगर मुहल्ले में हुई है. बढ़ई मिस्त्री का काम करने वाले युवक विकास साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे बचाने के क्रम में युवक की पत्नी पर चाकू से और भाई पर गोली चलाकर उन्हें भी घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. घायलों को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे. परिजनों से पूरी जानकारी ली. कुडू थाना के सब इंस्पेक्टर डीपी मेहता ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. दो लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ में शामिल हो सकते हैं ईडी के संयुक्त निदेशक