
Lohardaga: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हेंदलासो भोक्ता बगीचा में मंगलवार को हॉल्ट का शुभारंभ हो गया. जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, स्थानीय विधायक सुखदेव भगत, डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, डीसी विनोद कुमार, पूर्व मंत्री सधनु भगत ने भोक्ता बगीचा में रेलवे हॉल्ट का शुभारंभ किया. अतिथियों ने नारियल फोड़कर, हॉल्ट पट्ट का अनावरण कर और झंडा दिखा कर हॉल्ट का शुभारंभ किया. इसके साथ ही हेंदलासो सहित दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों की 7 साल पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई.
इसे भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग के दोषियों का स्वागत करने पर पूर्व नौकरशाहों ने जयंत सिन्हा का मांगा इस्तीफा



गौरतलब है कि जब लोहरदगा से टोरी तक रेल लाइन का काम चल रहा था तब साल 2011 में नवंबर माह में लोहरदगा से बड़की चांपी तक लोहरदगा-बड़की चांपी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने हेंदलासो भोक्ता बगीचा में हॉल्ट बनाने की मांग रेलवे प्रशासन से की थी. ग्रामीणों का कहना था कि रेल सेवा का लाभ लेने के लिए उन्हें या तो लोहरदगा या फिर बड़कीचांपी जाना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होगी. इसके बाद साल 2017 मार्च में जब बड़की चांपी से टोरी तक रेल सेवा शुरू हुई. उस समय भी ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से भोक्ता बगीचा में हॉल्ट बनाने की मांग की थी. ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही मांग को रेलवे ने मानते हुए आखिरकार हॉल्ट का निर्माण करने का फैसला लिया था. जिसे पूरा कर लिया गया है.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.