
Lohardaga : लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक में अपराधियों ने चार चक्का वाहन में आग लगा दी. घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. ये घटना ऐसे वक्त घटी है जब कल माओवादी बंदी को लेकर पुलिस मुस्तैद थी. इसके बाद भी सड़क किनारे खड़े वाहन में आग लगा दी गयी.

ये है मामला
घटना के संबंध में वाहन मालिक अजय साहू ने बताया की रात करीब 12 बजे के बाद कुछ आवाज आई. जब वे घर से बाहर निकले तो गाड़ी में आग लगी हुई थीं पड़ोसियों के मदद से घंटों बाद आग बुझाई गई. रात में ही पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस सुबह 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जानकारी लेकर पुलिस चली गई और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें :Ranchi की मेयर आशा लकड़ा को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनायी गयीं राष्ट्रीय मंत्री
वाहन मालिक का चल रहा है जमीन विवाद
ये जानकारी मिली है कि वाहन मालिक अजय साहू का पूर्व से ही जमीन विवाद भी चलते आ रहे हैं. वैसे घटनास्थल पर से कोई भी पर्ची या लेटर नहीं मिला. पुलिस कह रही है कि यह बदमाशों का काम है.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड Kamla Pasand को भेजा legal notice