
Lohardaga: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बगडू थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास निर्माण कार्य में संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर हुई है. उसके पास से एक रिवाल्वर, 14 जोड़ा नक्सली वर्दी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवक बादल उरांव, पिता चरवा उरांव गांव जोगना, सेन्हा थाना को जेल भेज दिया है. लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की युवक अपराधी गतिविधियों में संलिप्त था पूर्व में इनके दो साथी को प्रतिबंधित नक्सली पीएलएफआई के लिए कार्य करने और लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी के निशानदेही पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार और नक्सली वर्दी भी बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: प्राइवेट कंपनियों को लागू करना होगा झारखंड सरकार की नयी आरक्षण नीति, देना होगा 75 प्रतिशत आरक्षण