
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने देश के अन्य राज्यों में मजदूरी करने वाले झारखंड के लोगों की सहायता के लिए सभी राज्यों के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये हैं.
किसी भी सहायता के लिए दिये गये नंबर पर नियुक्त पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है. नियुक्त सभी नोडल पदाधिकारी राज्य के सीनियर आइएएस अधिकारी हैं. जिनके जिम्मे राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को मुसीबत से बाहर निकालने काम है.
इसे भी पढ़ें : #CoronavirusOutbreak: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सभी कर्मी प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन
लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं बाहर फंसे मजदूर
पूरे देश में लॉक डाउन हो जाने से राज्य के मजदूर अन्य राज्यों में फंस गये हैं. वे घर वापस लौटने को लेकर लगातार सरकार से विभिन्न माध्यमों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लगातार सोशल मीडिया के जरिये मजबूरी में फंसे लोगों के वीडियो सामने आ रहे हैं.
सरकार भी अपने स्तर से लगातार प्रयासरत है. ऐसे लोगों के लिए सरकार बुधवार को ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर चुकी है. सरकार ने कोरोना कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लोगों के शिकायत का निपटारा कर रही है.
अब सीनियर आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर सरकार ने सक्रियता दिखायी है. बाहर फंसे मजदूरों को लेकर लगातार विधायक और सांसद मुख्यमंत्री से उन्हें लाने या सुविधा मुहैया कराने की अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : #Lockdown के बीच बोकारो के नामी डॉक्टरों ने शुरू की टेली-कंसल्टेंसी, फोन पर मुफ्त में ले सकते हैं सलाह
नोडल पदाधिकारियों के नाम और नंबर
विनय कुमार चौबे (दिल्ली)-9430119083
प्रशांत कुमार (हरियाणा)-9431126679
अमरेंद्र प्रतापसिंह (महाराष्ट्र)-9262997700
हिमानी पांडे (राजस्थान,दादर नगर हवेली,दमन दीव,मेघालय) -943114 0525
के के सोन (गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा) -943170 88 83
पूजा सिंघल (पंजाब) -9431114011
आराधना पटनायक (उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड) -9431100988
अमरेंद्र प्रताप सिंह (महाराष्ट्र) -9262997700
अबूबकर सिद्दीकी (केरल) -9955107207
अजय कुमार सिंह (कर्नाटक,असम, गोवा) -9431107352
प्रवीण कुमार टोप्पो (बिहार, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर) -8986628258
अविनाश कुमार (तमिलनाडु,मध्य प्रदेश) -9431107266
राहुल पुरवार (ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) -9955345321
के रवि कुमार (छत्तीसगढ़,मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप) -9431313503
अमिताभ कौशल (पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, लद्दाख) -94311600011
राहुल शर्मा (तेलंगाना) -94 31118199
इसे भी पढ़ें : #LockDown21 : लॉकडाउन से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने में जुटा प्रशासन, एक कॉल पर घर में ही जरूरत की जायेगी पूरी, टॉल फ्री नंबर जारी