
Jamshedpur: पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री और वर्तमान में पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय कोरोना से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों के घर तक भोजन पहुंचाने में लगे हैं.
मजदूरों के शहर जमशेदपुर में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों, बेघर-बेसहारा लोगोंतक राय ने भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की है. उनके 42 जे-रोड, बिष्टुपुर स्थित आवास पर रविवार से लगातार 21 दिन तक के लिए गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई शुरू की गयी है.
सरकार की गाइड लाइन को मानते हुए, जिला प्रशासन के सहयोग से भोजन का पैकेट लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा. इस काम के लिए 10 कार्यकर्ताओं को डयूटी दी गयी है, जो इलाकावार भोजन पहुंचायेंगे.
इसे भी पढ़ें : #Lockdown: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को न्यूज विंग से आस, बता रहे हैं अपनी परेशानी (देखें VIDEO)
कार्यकर्ताओं में बांटी गयी है जिम्मेदारी
भोजन पहुंचाने के लिये प्रशासन की ओर से कार्यकर्ताओं को पास निर्गत किया गया है. किचन की पूरी व्यवस्था सरयू राय के भतीजे आशुतोष राय, समाजसेवी अशोक गोयल तथा निजी सहायक रिक्की देख रहे हैं.
रोजाना करीब पांच सौ लोगों का भोजन पैकेट तैयार किया जायेगा, जिसमें पूड़ी, सब्जी तथा अचार की व्यवस्था रहेगी. आशुतोष राय ने बताया कि जो व्यवसायी बंधु सामग्री का सहयोग करना चाहते हैं, वे विधायक के बिष्टुपुर स्थित आवास पर सामग्री भिजवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : #FightAgainstCorona : दक्षिण कोरिया में रह रहे रांची के सुधाकर शाह से जानिये क्यों जरूरी है लॉकडाउन का पालन करना