
Patna : कोरोना संक्रण बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 6 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
इससे पहले नीतीश सरकार ने 30 जुलाई से 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लगाया था. 16 अगस्त को इसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद सरकार ने इसे 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें – NEET- JEE की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, कोर्ट ने कहा – साल बर्बाद नहीं कर सकते


गृह विभाग की बैठक में फैसला


सोमवार को गृह विभाग की बैठक में बिहार सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया. इस लॉकडाउन के साथ ही बिहार में स्कूल, कॉलेज अभी बंद रहेंगे. साथ ही धार्मिक स्थलों भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि कारोबार में थोड़ी राहत दी गयी है लेकिन शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल पर पाबंदी जारी रहेगी. पार्क और जिम भी बंद रहेंगे. रात का कर्फ्यू जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – श्याम रजक की हुई घर वापसी, भावुक होकर बोले – लड़ूंगा सामाजिक लड़ाई
बिहार में कोरोना संक्रमण के 2187 नये मामले
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.04 लाख तक पहुंच गया. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हो गयी. इसके अलावा कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 537 हो गयी है.
इसके मुताबिक, मौत के 22 मामलों में से पटना में पांच, गया में चार, पूर्वी चंपारण और रोहतास में दो-दो, जबकि भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, मुंगेर, नवादा, पश्चिमी चंपारण और सिवान जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं बिहार में अब तक 16.79 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.
वहीं बिहार में बढते संक्रमण की वजह से कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. इससे सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना से बेहाल बिहार में चुनाव से पहले दलबदल के रोचक सियासी ड्रामे के लिए तैयार हो जाइये
I used to be able to find good info from your blog posts.
Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
Thank you ever so for you article post.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.