
Bhopal : सरकार ने राजधानी भोपाल में लॉक्डाउन लगाने का फैसला किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. शहर में पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 824 मामले मिलने के बाद यह फैसला किया गया है.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानों से होम डिलीवरी हो सकेगी. इसके साथ ही सब्जी और दूध की दुकानें भी खुली रहेंगी. बैंक और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. रेहड़ी-ठेले से भी सब्जी-फलों की बिक्री जारी रहेगी.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने भोपाल को पूरी तरह लॉक करने का सुझाव दिया था, पर लोगों की सहूलियत के लिए कुछ छूटें देने का फैसला किया गया है.


इसे भी पढ़ें :ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया बैन, हिंदू-मुस्लिम बयान पर कार्रवाई


कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी छूट
अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं खुली रहेंगी. दवा, सब्जी-फल, दूध की दुकानों से भी सामान लिया जा सकेगा.किराना दुकानें खुलेंगी, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम भी खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :Palamu : फिर मिले 38 संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 142