JharkhandLead NewsRanchi

राज्य में तीन सौ मेगावाट तक की हो रही लोड शेडिंग, औसतन पांच घंटे कट रही बिजली

एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक न्यूनतम 54 मेगावाट की गयी लोड शेडिंग

Ranchi: राज्य में गर्मी बढ़ती जा रही है. तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग परेशान है. वहीं बार-बार की बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मार्च से ही राज्य के कुछ हिस्सों से बिजली कटौती जारी है. बिजली बोर्ड की ओर से लोड शेडिंग की जा रही है.

हालांकि जेबीवीएनएल की ओर से आदेश दिया गया है कि गर्मी में किसी भी इलाके में बहुत देर तक बिजली न कटे. इसके बाद भी लोड शेडिंग जारी है.

उर्जा संचरण निगम लिमिटेड की मानें तो एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक लगभग 300 मेगावाट बिजली तक की लोड शेडिंग की गयी. आंकड़े राज्य के हैं. वहीं न्यूनतम 54 मेगावाट बिजली कटौती की गयी है. इस दौरान बिजली की मांग भी वृद्धि देखी जा रही है, जो बिजली की उपलब्धता से अधिक है.

इसे भी पढ़ें :महेंद्र सिंह धौनी की कृषि क्षेत्र में पहल को झारखंड सरकार ने भी पहचाना, नयी जिम्मेदारी दी जाएगी

बिजली की मांग अधिक

एक अप्रैल से बिजली की उपलब्धता देखें तो इस दिन 1102 मेगावाट बिजली की मांग रही. जबकि बिजली की उपलब्धता 1085 मेगावाट रही. दो अप्रैल को बिजली की मांग 1342 मेगावाट रही और उपलब्धता 1294 मेगावाट दर्ज की गयी.

3 अप्रैल को बिजली की मांग 1111 मेगावाट रही और उपलब्धता 1187 मेगावाट बिजली की रही. 4 अप्रैल को बिजली की मांग 1519 मेगावाट रही और उपलब्धता 1469 की रही. पांच अप्रैल को मांग 1228 और उपलब्धता 1180 मेगावाट की रही.

6 अप्रैल को मांग 1451 और उपलब्धता 135 मेगावाट रही. 7 अप्रैल को मांग 1151 और उपलब्धता बिजली 1151 मेगावाट रही. 8 अप्रैल को मांग 1079 और उपलब्ध बिजली 1147 मेगावाट रही.

किन-किन स्रोतों से कितनी बिजली

राज्य में बिजली की खपत 1200 मेगावाट से 1600 मेगावाट तक है. इसमें से सात मेगावाट बिजली सेंट्रल पुल से मिली है. वहीं टीटीपीएस, सिकिदरी, इंलैंड पावर, आधुनिक और डीवीसी से बिजली मिलती है.

इसमें टीटीपीएस की दो यूनिट से 250 मेगावाट तक, आधुनिक पावर प्लांट से 110 मेगावाट, इंलैंड पावर से 55 मेगावाट तक की बिजली राज्य को मिलती है. वहीं डीवीसी की ओर से सात जिलों में छह सौ मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती है. फिलहाल सिकिदरी हाइडल पावर प्लांट बंद है.

इसे भी पढ़ें :गढ़वा : रेलवे स्टेशन के बाद सिरफिरे आर्मी के जवान ने थाने में काटा बवाल

किस दिन कितना लोड शेडिंग

दिन  लोड शेडिंग सुबह नौ बजे  लोड शेडिंग पांच बजे
1 अप्रैल  87 मेगावाट  54 मेगावाट
2 अप्रैल  294 मेगावाट  313 मेगावाट
3 अप्रैल  211 मेगावाट  0
4 अप्रैल  89 मेगावाट  0
5 अप्रैल  0  0
6 अप्रैल  107 मेगावाट  0
7 अप्रैल  129 मेगावाट  201 मेगावाट
8 अप्रैल  245 मेगावाट  0

इसे भी पढ़ें :Latehar : जंगल में महुआ चुन रही महिला पर लकड़बग्घा ने किया हमला

Related Articles

Back to top button