Ranchi: जमशेदपुर में कुछ जगहों पर अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है. बगैर लाइसेंस के ही शराब की दुकानें खोली जा चुकी हैं. साथ ही शराब दुकानों के सामने ही ग्राहक शराब खुलेआम पी रहे हैं.
इससे स्थानीय लोगों में भय और नाराजगी है. अब इसे लेकर विधायक सरयू राय ने सरकार को लेटर लिखा है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव को अवैध शराब दुकानों को हटाये जाने के लिये कहा है.
डीसी ने दिया था जांच का आदेश


जमशेदपुर में शराब माफिया देसी एवं विदेशी शराब दुकानों का फर्जी लाइसेंस रखकर मनमाने जगहों पर दुकान चला रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सात महीने पहले स्थानीय प्रशासन और विधायक सरयू राय को सूचित किया था.




इसके बाद विधायक ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी और सहायक आयुक्त उत्पाद को जानकारी दी थी. इस आधार पर तत्कालीन डीसी ने जिले में सरकारी विदेशी शराब की दुकानों की भूमि, भवन की वैधानिक स्थिति की जांच कराने का आदेश जारी किया था.
तीन दुकानदारों पर सवाल
बर्मा माइंस क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर सीओ (अंचल अधिकारी) ने इस इलाके में स्थित देसी एवं विदेशी शराब के तीन दुकानों की जांच की थी.
अगस्त महीने में उन्होंने अपना जांच प्रतिवेदन पूर्वी सिंहभूम के सहायक उत्पाद आयुक्त को भेजा. इसमें कहा गया कि लाइसेंसधारक द्वारा कोई भी सक्षम कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इससे पता चलता है कि भूमि पर दुकान चलाने का वैध अधिकार उसे नहीं है.