
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम न्यायलय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पति की हत्या करने वाली सोमवारी बडिंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा न्यायालय ने 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नही देने पर अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. बता दे कि वर्ष 2019 में मृतक डोमा बडिंग अपनी पत्नी सोमवारी बडिंग के साथ अपने घर के पीछे लकड़ी काटते हुए आपस में गाली गलौज कर रहा था. सोमवारी बडिंग अपने हाथ में टाँगी लिये हुए थी. इसी बीच उसने अपने पति डोमा बडिंग के गर्दन पर वार कर दिया था. जिससे डोमा बडिंग की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी. बाद में यह काण्ड चन्द्र बडिंग के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया था. काण्ड में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार सदर कोर्ट पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा पैरवी की गई है.