
Jamshedpur : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम सोमवार को व्याख्यानमाला श्रृंखला की 26 वीं कड़ी में “राष्ट्रीयता एवं उपनिवेशवाद” विषयक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीयता व उपनिवेशवाद का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि उग्र राष्ट्रीयता सदैव हानिकारक होती है और उपनिवेशवाद की ओर ले जाती है. बड़े राष्ट्र छोटे राष्ट्रों का अधिकरण कर उनका शोषण करते हैं.
मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति शास्त्र के अध्यक्ष डॉ.एके महापात्रा ने कहा कि राष्ट्रीयता व उपनिवेशवाद विपरीतार्थक होते हुए भी आज के संदर्भ में प्रभावी है. रूस और यूक्रेन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भी यूक्रेन पर उपनिवेशवाद का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही दूसरी तरफ रूस का राष्ट्रवाद यूक्रेन के लिए घातक सिद्ध हो रहा है. परीक्षा नियंत्रक सह प्रोफ़ेसर इंचार्ज डॉ.अनिल चंद्र पाठक ने व्याख्यानमाला कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉ. एस मीनाक्षी ने किया. इस अवसर पर डॉ. पंपा मंडल, डॉ. लाडली कुमारी, प्रो. सुनीता गुड़िया, डॉ.श्वेता कुमारी, डॉ दीपजंय श्रीवास्तव आदि शिक्षक एवं काफी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के प्रधान का चुनाव जल्द, वोटर लिस्ट जारी