
New Delhi : भारत के टेनिस खिलाड़ियों में सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) एक बार फिर साथ-साथ दिखाई देंगे. दोनों खिलाड़ी इस बार टेनिस कोर्ट पर तो नहीं लेकिन एक नई वेब सीरीज में दिखाई देंगे. दोनों खिलाड़ी इस बार इस वेब सीरीज में दुनिया की नंबर वन टेनिस जोड़ी बनने के अपने सफर के अनछुए पहलुओं और मजेदार किस्सों को फैन्स के साथ शेयर करेंगे.
इसे भी पढ़ें :चिराग ने चाचा पारस पर बोला हमला,कहा- मंत्री बनने के लालच में परिवार को भूल गए
22 years ago today, we became the first Indians to win @Wimbledon. As two young boys all we dreamt of was making our country proud! 🎾🌱🏆 @Maheshbhupathi #LeeHesh pic.twitter.com/TWFj3imCoZ
— Leander Paes OLY (@Leander) July 4, 2021
इसे भी पढ़ें :ईएमआइ माफ कराने के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार
अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी करेंगे डायरेक्ट
पेस और भूपति इस वेब सीरीज में अपने सफर और आपसी रिश्ते की किस्सागोई करते नजर आएंगे. यह वेबसीरिज मशहूर निर्देशक दंपत्ति अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी ने बनाई है. पेस और भूपति 1999 में विम्बलडन युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थे. दोनों के फिर से साथ आने की अटकलें तब लगने लगीं थी जब रविवार को पेस ने ट्विटर पर पहले विम्बलडन पुरुष युगल खिताब की 22वीं वर्षगांठ पर दोनों की तस्वीर डाली.
उन्होंने लिखा था, ‘दो लड़कों का सपना देश का नाम रोशन करने का था. हैशटैग ली हेश.’
Hmmm ..That was special!! Do you think it’s time to write another chapter? @Leander #LeeHesh https://t.co/gzIWCD7gfR
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) July 4, 2021
इसे भी पढ़ें :Palamu : डीपीआरओ ऑफिस के लिपिक के घर चली गोली, पुलिस छानबीन तेज
भूपति ने ये जवाब दिया
इस पर भूपति ने जवाब दिया, ‘वह खास था.’ क्या तुम्हें लगता है कि यह दूसरा अध्याय लिखने का समय है.’ इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने 1994 से 2006 के बीच साथ खेला. इसके बाद 2008 से 2011 के बीच फिर साथ आए. दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक भी हुए लेकिन अब वे इसे बिसार चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :7 से 9 जुलाई तक बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, देखें-आपका जिला भी तो नहीं है