
Ranchi : बुधवार को दिल्ली में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नेता विधायक दल आलमगीर आलम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस दौरान नेताओं ने इंदौर में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के अनुभव व झारखंड में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा एवं संगठन सशक्तिकरण अभियान के संदर्भ में जानकारी दी. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय, शकील अख्तर समेत कई नेता भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, विधानसभा की ओर से कहा गया- हाइकोर्ट को मामले को सुनने का पावर नहीं