
Ranchi : रांची रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजनल टिकट लेने के लिए अब लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे ने यू टी एस मोबाइल ऐप बनाया है, जो बुधवार से काम करना शुरू कर देगा. इसे रेलवे के सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने बनाया है. स्टेशन से मिनिमम 20 मीटर के और मैक्सिमम पांच किलोमीटर के रेडियस में पहुंचने पर ऐप से टिकट बुक होगा. टिकट पेपरलेस होगा और यह मान्य होगा. इस पेपरलेस टिकट को टीटीई अवैध करार नहीं दे सकता है. अभी यह ऐप सब-अर्बन एरिया में काम कर रहा है. खासकर कोलकाता, खड़गपुर, हावड़ा, सहित आसपास जगहों पर काम कर रहा है. एप से एडवांस बुकिंग नहीं हो सकती है. केवल करेंट बुकिंग होगी. टिकट कटाने के बाद जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट के निर्देश पर त्रिवेणी सैनिक के एजीएम, सुरक्षा एजेंट सहित अन्य पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
रेलवे काउंटर से R वॉलेट में भराना होगा पैसा


- गुगल प्ले स्टोर से उत्सन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप डाउनलोड करने पर R वॉलेट खुद क्रिएट होगा. इसके बाद स्टेशन पर जनरल बुकिंग ऑफिस जाकर R वॉलेट में पैसा भराना होगा.
- R वॉलेट में 100 से लेकर 10000 रुपया रखा जा सकता है.
- वहीं ऐप से टिकट बुक करने पर R वॉलेट से पैसा कटेगा.
- टिकट बुक करने के समय जीपीएस ऑन रखना होगा.
- इस ऐप का फायदा लेने से पहले रेलवे यात्रियों का मोबाइल नंबर, नेम, सिटी, ट्रेन और पैसेंजरों की संख्या देना होगा.




एडवांस टिकट की नहीं होगी बुकिंग
ई-टिकट के जरिए आरक्षण टिकट लेते बता दें कि ऐप से एडवांस बुकिंग नहीं हो सकती है, केवल करेंट बुकिंग होगी. साथ ही ऐप के जरिए बुक किए गए टिकट कैंसिल भी नहीं होंगे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
426297 48190I believe other site owners should take this website as an example , very clean and great user genial style . 740846