
Latehar: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ इलाका गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. दो बाइक सवार अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की आठ गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. यह घटना बालूमाथ स्थित कुसमाही कोल साइडिंग पर सुबह के करीब नौ बजे हुई है.
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे दो अपाचे बाइक पर आए करीब छह अपराधियों ने जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधियों ने पहली गोली दिलशेर के पैर में मार मारी, जिससे दिलशेर खान नीचे जमीन पर गिर गए. जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने दूसरी गोली मारी जो सीधे उनके सिर पर लगी और देखते ही देखते मौके पर उनकी मौत हो गई. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुसमाही कोल साइडिंग पर कोयले में लगी आग को बुझाने में लगे थे. इसी दौरान यह घटना हुई है. लोगों ने बताया कि बाइक सवार सभी अपराधियों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था.
इसे भी पढ़ें: पटमदा: दिल्ली से आये सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने की बेलटांड़-जोड़सा रोड की जांच


