
Palamu/Latehar : कोरोना वायरस संक्रमण से चल रही जंग में लातेहार जिला एक कदम और आगे बढ़ा है. जिले के 13 मरीजों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीत ली है एवं पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. स्वस्थ हुए सभी मरीजों को बुधवार को राजहार स्थित कोविड सेंटर से विदायी की गई.
लातेहार एसडीओ सागर कुमार, सीएस डॉ संतोष श्रीवास्तव, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, जिला श्रम पदाधिकारी बबन सिंह एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, राशन एवं मेडिकल कीट देकर सभी मरीजों को विदायी की गई.
इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: झारखंड में बढ़ रही चुनावी सरगमी, दीपक प्रकाश ने बाबूलाल संग सुदेश महतो से की मुलाकात


नियमों को पालन करने की नसीहत दी गयी




सभी स्वस्थ हुए मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं होम क्वारेंटाइन समेत सभी नियमों को पालन करने की ताकीद की गयी. एवं खुद सुरक्षित रह कर अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने की बात कही गयी.
इस दौरान एसडीओ सागर कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश, एपीआरओ नेहा तिवारी समेत स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः लॉ स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, प्रमोट किए जाएंगे छात्र, कोरोना काल में BCI ने दी राहत
44 संक्रमित में 22 हुए स्वस्थ
सीएस डा संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 44 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज थे. जिसमें से 22 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. शेष 22 एक्टिव केस का कोविड केयर सेंटर राजहर में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पलामू: शारीरिक संबंध बनाकर किया शादी से इंकार, भाई के साथ मिलकर युवती ने की प्रेमी की हत्या-दोनों गिरफ्तार