
Ranchi: देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है. परीक्षा का नाम जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जामिनेशन होगा.
यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो चुकी है. आवेदन 31 मार्च के शाम 5 बजे तक ही किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : #Hazaribag: बड़कागांव में प्लाई कारोबारी की गोली मारकर हत्या
कैसे करें आवेदन
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है. आवेदन एनटीए या जेएनयू के आधिकारिक वेवसाइट से किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा 11 मई से लेकर 14 मई तक आयोजित की जायेगी.
एमफील पीएचडी के जेआरएफ मोड के लिए अलग से आवेदन मंगाये जायेंगे. आवेदन https://jnuexams.nta.nic.in/ पर किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : अजय माकन ने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की पैरवी की, कहा, दिल से नेक इंसान हैं…