
Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. लालू प्रसाद के नौ संतान में से दूसरे नंबर की रोहिणी आचार्य अपनी किडनी देगी. रोहिणी फिलहाल अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया से गुजर रही हैं. ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल जाने से पहले रोहिणी ने अपनी भावना जाहिर करते हुए कहा कि देश की जनता के लिए लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया. रोहिणी के इस फैसले को पति व ससुरालवालों की भी सहमति है. इधर, लालू यादव को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. तेजस्वी समेत समेत अन्य परिजन भी देखरेख के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं. राबड़ी देवी एवं मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं.
मालूम हो कि चारा घोटाले में सजा के दौरान महीनों लालू यादव का इलाज रांची स्थित रिम्स में चला है. अदालत से अनुमति मिलने के बाद वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हैं. फिलहाल लालू यादव की दोनों किडनी 28 फीसदी ही काम कर पा रही है. उम्मीद है कि ट्रांसप्लांट के बाद उनकी किडनी 70 फीसदी तक काम करने लगेगी. स्वास्थ्य के लिहाज इस स्तर तक किडनी का काम करना बेहतर है. सिंगापुर के इसी अस्पताल में भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह एवं अभिनेता रजनीकांत की किडनी भी बदली गई थी. सिंगापुर में अंग ट्रांसप्लांट के मामले में कानून अन्य देशों की तुलना में लचीला है.