
Ranchi : रिम्स में इलाज करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की परेशानी बढ़नेवाली है. बिहार के एक विधायक से फोन पर बात करने के मामले में उन पर जनहित याचिका दायर करने की तैयारी हो गयी है.
झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि याचिका में उस ऑडियो क्लिप को भी शामिल किया गया है जिसमें लालू प्रसाद विधायक से संपर्क साध कर उनसे डील कर रहे हैं.
राजीव कुमार ने कहा कि यह हॉर्स ट्रेडिंग का भी मामला है. राजीव कुमार ने कहा कि जेल मैन्युअल का भी उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी को एफआइआर दर्ज करनी चाहिए.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. वे रिम्स में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं. दुमका कोषागार मामले में हाइकोर्ट में उऩकी जमानत याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई भी होनी है.
इसे भी पढ़ें- विधायक को ‘सेट’ कर रहे लालू पर कार्रवाई की तैयारी